हाजीपुर, जुलाई 18 -- हाजीपुर। निज संवाददाता हाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से ईवीएम डिमोस्ट्रेसन सेंटर का उद्धाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि इस डेमोंसट्रेशन सेंटर के माध्यम से अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत सभी योग्य मतदाता वोटिंग प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाने के लिए वोट देकर इसके कार्य प्रणाली से अवगत हो सकते हैं। यह डेमोंसट्रेशन सेंटर प्रत्येक कार्य दिवस में 10:00 पूर्वाह्न से 5:00 अपराह्न तक खुला रहेगा। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि डेमोंसट्रेशन सेंटर पर आकर वोटिंग की सहज प्रक्रिया को आसानी से समझें और इसकी भ्रांतियां को दूर करने में भारत निर्वाचन आयोग का सहयोग करें। कोई भी मतदाता यहां आकर ईवी...