सिद्धार्थ, जुलाई 7 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ कस्बा में रविवार मोहर्रम की 10वीं का जुलूस डीएम, एसपी व पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जुलूस दोपहर को गोलघर हाजी जब्बार के घर से निकलकर जामा मस्जिद टोला, सहाबू उस्ताद के घर व हलीम उस्ताद गली से निकलकर मोती लाल तिराहा पहुंचा। जहां नीबी दोहनी व नगर के सभी ताजियों का मिलान किया गया। मिलन के बाद पुलिस पिकेट, राम जानकी मंदिर के सामने से गड़ाकुल होते हुए कर्बला पहुंचा। जुलूस में या हसन या हुसैन की सदा बुलंद हुईं। जुलूस के अखाड़ा में हसन, हुसैन अलै. की याद में मातमी करतब युवाओं ने दिखाया। जुलूस व नगर की ताजिया श्रीराम जानकी मंदिर के सीमा रेखा से पुलिस की सुरक्षा में गड़ाकुल तक पहुंचाया गया। लोग जुलूस के बीच या हसन, या हुसैन, या रसूल अल्लाह की सदा बुलंद करते र...