शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- ढाईघाट मेला क्षेत्र से लौटते समय कांट रोड पर डीएम-एसपी के काफिले के आगे बिना हेलमेट बाइक पर तीन सवारों का लापरवाह अंदाज महंगा पड़ गया। यातायात नियमों की अनदेखी करने पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक को सीज करा दिया। बुधवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी पूरे काफिले के साथ मेला निरीक्षण के बाद वापस लौट रहे थे। कांट रोड पर कृभको फर्टिलाइजर के पास एक बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट सवार होकर अनियंत्रित ढंग से चल रहे थे। बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी, जबकि पीछे मडगार्ड पर नंबर लिखा हुआ था। डीएम की गाड़ी पीछे होने के बावजूद बाइक सवारों ने साइड नहीं दी। ड्राइवर द्वारा कई बार हॉर्न बजाने के बाद भी चालक बाइक को डीएम की गाड़ी के आगे लहराते हुए चलाता रहा और गति और बढ़ा दी। स्थिति की गंभीरत...