मेरठ, सितम्बर 18 -- दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष के मामले को लेकर सलावा गांव में बुधवार को तनावपूर्ण शांति रही। एहतियातन गांव में फोर्स तैनात की गई है। उधर, पुलिस ने अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, साथ ही आरोपी पक्ष के आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता दें कि सलावा गांव में मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था। इस दौरान जमकर धारदार हथियार चले थे, साथ ही पथराव भी हुआ था। संघर्ष में करीब 15 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में एक पक्ष से सोनित ने नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने रात में ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, साथ ही दबिश देकर नामजद आरोपी आरिफ, सत्तार, अबरार, नाजिम, फुरकान, उस्मान, सलमान, रिहान को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रत...