बदायूं, सितम्बर 28 -- बदायूं/उझानी। डीएम अवनीश राय ने एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के साथ बदायूं और उझानी के रामलीला मैदान पर रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रामलीला कमेटी अध्यक्ष कृष्ण कुमार बॉबी से रविवार को निकलने वाली राम बारात की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल सिंह, एसडीएम सदर मोहित सिंह, सीओ उझानी देवेंद्र सिंह, सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार, प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक साथ रहे। एसएसपी ने राम बारात के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक से भी विस्तार से चर्चा की और सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रहने के निर्देश भी दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...