बुलंदशहर, जुलाई 10 -- श्रावण मास में कावड़ मेले और गुरु पूर्णिमा के दृष्टिगत बुधवार को नरौरा व रामघाट में डीएम श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। गंगा घाटों पर सुविधाओं और मार्गों के निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। सभी गंगा तटों पर श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। डीएम श्रुति एवं एसएसपी दिनेश कुमार सिंह क्षेत्र में पहले रामघाट गंगा तट पर गए। गंगा में जल स्तर को देखने के साथ ही वहां पक्के घाट पर सभी व्यवस्थाओं को देखा और रास्ते में नहरों के पुलों और रामघाट से नरौरा के बीच सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पक्के घाट पर काटन को भी रोकने के निर्देश दिए साथ ही पल के आसपास सड़क को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद नरौरा में गांधी गंगा घाट पर सभी व्य...