सहारनपुर, सितम्बर 6 -- डीएम मनीष बंसल एवं एसएसपी आशीष तिवारी ने 27 सितम्बर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक मेला गुघाल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेला के लेआउट को गहराई से देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि खाद्य सामग्री की दुकानों को चिन्हित स्थानों पर ही लगाया जाए तथा किसी भी दुकान पर प्लास्टिक तिरपाल का उपयोग न हो। खाद्य सामग्री तैयार करने वाली दुकानों में केवल टीन शेड का प्रयोग किया जाए। प्रसाद विक्रेताओं को स्वच्छता के दृष्टिगत प्रसाद को ढककर रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि दुकानों की स्थापना इस प्रकार हो कि आपात स्थिति में अग्निशमन व अन्य वाहनों की पहुंच बाधित न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बरसात को देखते हुए कहीं भी जलभराव न हो, इसके लिए उचित इंतजाम किए जाएं। साथ...