लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- लखीमपुर, संवाददाता। जाति प्रमाण पत्र न बनाने से खफा सिंगाही क्षेत्र के रमुआपुर गांव का एक सिख किसान मंगलवार को जहर की शीशी लेकर डीएम ऑफिस पहुंच गया। किसान के साथ उसकी पत्नी भी थी। डीएम ने सामने किसान ने जहर की शीशी निकली तो अधिकरियों में हड़कंप मच गया। पुलिस किसान दंपति को कोतवाली ले गई। देर शाम किसान को शांति भंग की आशंका के तहत पाबंद कर छोड़ दिया गया। सिंगाही थाना क्षेत्र के गांव रमुआपुर के रहने वाले बलबीर सिंह पुत्र सरदारा सिंह अपना अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं। वह पिछले काफी समय से प्रमाण पत्र के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। उनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन सका। मंगलवार को बलवीर अपनी पत्नी जसवीर कौर के साथ डीएम ऑफिस पहुंचे। बलवीर के पास एक जहर की शीशी थी। डीएम के सामने दंपति ने जहर खाने की...