नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश त्यागी के खाते से वसूली की तैयारी शुरू कर दी गई है। दिल्ली सरकार के लेखा निदेशालय ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है। समिति डीएमसी के खातों का लेखा परीक्षण करेगी और यह निर्धारित करेगी कि डॉ. त्यागी को गैरकानूनी सेवा विस्तार मिलने से विभाग से अवैध लाभ कितना हुआ। समिति अपनी रिपोर्ट 30 दिन में सौंपेगी, जिसके आधार पर वसूली की कार्रवाई की जाएगी। डॉ. गिरीश त्यागी को दिसंबर 2019 में 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के कारण रजिस्ट्रार पद से सेवानिवृत होना था, लेकिन उन्हें पांच वर्ष के लिए सेवा विस्तार दिया गया। इसके चलते वे दिसंबर 2019 के बाद भी कार्यकारी रजिस्ट्रार बने रहे। पिछले वर्ष ...