दरभंगा, दिसम्बर 21 -- दरभंगा,। डीएमसीएच के पीएसएम विभाग में एंटी रेबीज सीरम (इम्यूनोग्लोबूलिन) के तीन महीने से नदारद रहने से मरीजों के बीच हाहाकार मचा है। डीएमसीएच में रोजाना डॉग बाइट के दो दर्जन से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें से अधिकांश मरीजों को एंटी रेबीज वैक्सीन के अलावा एंटी रेबीज सीरम प्रेस्क्राइब किया जाता है। एआरएस उपलब्ध नहीं रहने के कारण अधिकांश मरीजों को वहां से निराश होकर लौटना पड़ रहा है। कुछ मरीज निजी दवा दुकानों से एआरबी खरीदकर लाते हैं। इसके लिए उन्हें करीब आठ सौ रुपए खर्च करने पड़ते हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से कई बार गुहार लगाई जाने के बावजूद बीएमएसआईसीएल ने अभी तक एंटी रेबीज सीरम उपलब्ध नहीं कराया है। बताया जाता है कि एंटी रेबीज सीरम एक सितंबर को समाप्त हो गई थी। सीरम उपलब्ध कराने को लेकर पीएसएम विभाग की ओ...