दरभंगा, जून 12 -- दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग स्थित नशामुक्ति केंद्र में मरीजों के इलाज के लिए एक दवा भी उपलब्ध नहीं है। दवा उपलब्ध कराने के लिए अधीक्षक कार्यालय को पत्र पर पत्र भेजे जा रहे हैं। बावजूद इसके दवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। नशे की लत छुड़ाने के लिए फिलहाल 10 बेड के नशामुक्ति केंद्र में नौ मरीज एडमिट हैं। नशे के मरीजों का इलाज 21 दिनों तक चलता है। उनके इलाज के लिए परिजनों को बाहर से दवा खरीदनी पड़ रही है। बताया जाता है कि दवा खरीदने में उन्हें तीन से चार हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। सूत्रों के अनुसार नशामुक्ति केंद्र में दवाओं की सूची में 62 दवाओं को शामिल किया गया है। इनमें से 15-16 दवाएं ऐसी हैं जो इलाज के लिए निहायत जरूरी हैं। इनमें डायजेपाम, लोरेंजापान, ट्रामाडोल जैसी अति आवश्यक दवाएं शामिल हैं। सभी द...