चाईबासा, जुलाई 7 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला मे स्वास्थ्य सेवा में उतरोत्तर सुधार के लिए जिले में उपलब्ध डीएमएफटी मद से अनुबंध पर कुल 136 बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता(पुरुष) के पद पर नियुक्ति की जाएगी। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर इसके लिए जिला मे योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता(पुरुष) के पद के लिए जिला स्तर पर अनुबंध आधारित नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 12 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक आमंत्रित की गई है। ऑनलाइन आवेदन पश्चिमी सिंहभूम जिले के आधिकारिक वेबसाइट www.chaibasa.nic.in के माध्यम से किया जा सकेगा तथा इससे संबंधित विस्तृत विज्ञापन, नियम एवं शर्तें, भी उक्त वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...