दुमका, दिसम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह न्यास परिषद के अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी, शिकारीपाड़ा विधायक आलोक कुमार सोरेन सहित विधायक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों के मुखिया बैठक से जुड़े। बैठक में जानकारी दी गई कि खनन क्षेत्र से 15 किमी के दायरे में आने वाले क्षेत्र को डायरेक्टली अफेक्टेड एरिया तथा 25 किमी के दायरे को इनडायरेक्टली अफेक्टेड एरिया की श्रेणी में रखा गया है। इनडायरेक्टली अफेक्टेड एरिया की श्रेणी में पूरा जिला शामिल है। यह भी बताया गया कि डीएमएफटी फंड का 70 प्रतिशत भाग डायरेक्टली अफेक्टेड एरिया में खर्च करना अनिवार्य है। बैठक में सरकार द्वारा प्...