अररिया, जनवरी 29 -- अररिया, संवाददाता डीएम विनोद दुहन और एसपी जितेंद्र कुमार ने बुधवार को इनडोर स्टेडियम परिसर स्थित एवीएम और वीवी पैट का मासिक बाह्य निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।दी गई जानकारी के मुताबिक निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रत्येक माह में एक बार वाह्य और प्रत्येक तीसरे माह में एक बार आंतरिक निरीक्षण किया जाता है। इस दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था आदि की जांच की जाती है।इसी क्रम में डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, जिला अग्निशमन अधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत और भवन प्रमंडल सहित राजनैतिक पार्टी के प्रतिन...