मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- बुढ़ाना। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बुढ़ाना क्षेत्र में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। कस्बे में दोनों अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। डीएम व एसएसपी ने मार्ग पर बिजली, पेयजल व प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की और पाई गई कमियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए। इसके अतिरिक्त यात्रा के लिए बनाए गए ड्यूटी प्वाइंट्स का भी जायजा लिया गया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वह पूरी सतर्कता से अपनी ड्यूटी करें। दोनों अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त की। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल व सीओ गजेंद्रपाल सिंह ने बागपत...