इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- भरथना। थाना क्षेत्र के साम्हों स्टेशन के पास डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मंगलवार दोपहर एक युवक का शव पड़ा मिला। शव देखे जाने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे औरैया के थाना अछल्दा क्षेत्र के ग्राम सितौरा निवासी आशिक पुत्र देवदत्त ने शव की शिनाख्त अपने छोटे भाई 19 वर्षीय चंदन के रूप में की। चंदन की मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या करने के बाद लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोग बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के बड़े भाई आशिक ने बताया कि उनके पिता पंजाब में नौकरी करते हैं। रविवार को चंदन ने घर की एक भैं...