सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- डीएपी ख़ाद लेने के लिए गांव बाधी स्थित सहकारी समिति लिमिटेड में किसान दो दिन से डेरा डाले हुए हैं। किसानों ने बताया कि एमडी ने मंगलवार को खाद बांटने की बात कही थी, इसलिए वह सोमवार से ही लाइन में लगे हुए हैं और पूरी रात यहीं पर हैं। क्षेत्र में डीएपी की किल्लत के चलते किसानों में एक-एक कट्टा डीएपी के लिए मारा-मारी मची है। सोमवार को डीएपी लेने के लिए किसान लाइन में लग गए। परंतु डीएपी का वितरण नही हुआ तो काफी संख्या में किसान सोसाइटी में ही बिस्तर बिछाकर सो गए और मंगलवार सुबह होते ही दोबारा लाइन में लग गए। किसान अशोक, यासीन, ओमबीर, कविंद्र, ओमसिंह आदि के बताया कि उक्त सोसाइटी से बारह गांव के किसान जुड़े हुए हैं। बताया कि गेंहू की फसल बुआई का समय चल रहा है, लेकिन डीएपी उपलब्ध नही है। दो दिन पहले सोसाइटी पर मात्र एक गाड़...