गंगापार, नवम्बर 4 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। डीएपी खाद समितियों से गायब होने से किसान नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है। डीएम एवं कमिश्नर को शिकायती पत्र देते हुए जिला कृषि अधिकारी की मिलीभगत से सचिव पर डीएपी की काला बाजारी का आरोप लगाया। जांच कर कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन की बात कही है। सोरांव क्षेत्र में बड़े पैमाने पर आलू की फसल लगाई जाती है। इस बार बे-मौसम बरसात से आलू की बुवाई एक सप्ताह पीछे हो गई है। आलू के लिए किसान डीएपी खाद लेने के लिए साधन सहकारी समितियों का चक्कर काट रहे परंतु किसानों को खाद नहीं मिल पा रही। बाजार में किसानों से दोगुना भाव वसूल रहे। किसान नेता बबलू दुबे दर्जनों किसानों के साथ सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं कमिश्नर सौम्या अग्रवाल से मिलकर ज्ञापन दिया। किसान नेता बबलू दुबे आरोप लगाया कि जिला कृष...