बदायूं, अक्टूबर 11 -- बदायूं। किसान ने कुछ लोगों पर डीएपी की सात बोरी जबरन ले जाने का आरोप लगाते हुए उसहैत थाना पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस के मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के दलेल नगर स्थित बी पैक्स सोसाइटी का है। उसहैत थाना क्षेत्र के रिजौला गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार मिश्रा पुत्र राधेश्याम ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने गांव के कुछ लोगों के साथ दलेल नगर स्थित बी पैक्स सोसाइटी से 15 बोरी डीएपी खाद ली थी। इसी दौरान कुछ लोग आए और उसमें से सात बोरी जबरदस्ती छीन कर ले गए। जब प्रमोद व उनके साथ के लोगों ने विरोध किया तो उन लोगों ने गालीगलौज की और झगड़ा करने को तैयार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया मामले की बारीकी से जांच...