गंगापार, नवम्बर 4 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। पूरी तरह से अभी रबी की बुवाई शुरू भी नहीं हुई और फूलपुर क्षेत्र में डीएपी खाद की किल्लत बढ़ गई है। मंगलवार को इफको किसान सेवा केंद्र समेत क्षेत्र की साधन सहकारी समितियों पर सुबह से ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। सीमित स्टॉक के चलते दोपहर तक खाद समाप्त हो गई, जिसके बाद कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। सुबह छह बजे से ही किसान इफको किसान सेवा केंद्र पर लाइन में लग गए थे। वितरण शुरू होने के बाद कुछ किसानों को डीएपी खाद मिल सकी, लेकिन कुछ ही घंटों में खेप खत्म हो गई। इसके बाद किसान सेवा केंद्र से 20-20-013 खाद का वितरण शुरू किया गया, जिसे किसानों ने आवश्यकता के चलते लेना स्वीकार किया। किसानों का कहना है कि समय पर पर्याप्त डीएपी उपलब्ध नहीं होने से आलू, गेहूं और सरसों की बुवाई प्रभावित हो सकती ह...