मुरादाबाद, दिसम्बर 21 -- मुरादाबाद। डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) के अंतर्गत मंडलीय जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरू होने जा रही है। डीएनबी की पढ़ाई करने के लिए एमबीबीएस डिग्रीधारक चिकित्सकों की नियुक्ति के शुरू हुए सिलसिले के बीच उन्हें पढ़ाने के लिए अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक नहीं होने की समस्या सामने आई है। मंडलीय जिला अस्पताल के मेडिसिन विभाग में पीजी के छात्रों को पढ़ाने के लिए सीनियर फिजीशियन की तैनाती नहीं हो सकी है। अस्पताल प्रशासन की तरफ से इस समस्या को शासन के सामने गंभीरता से उठाया गया, लेकिन, प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में फिजीशयन की भारी कमी होने का हवाला देकर हाथ खड़े कर दिए जाने से अस्पताल प्रशासन अब इस आशंका को लेकर चिंतित हो उठा है कि मेडिसिन विभाग में पीजी की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर वरिष्ठ एवं अन...