फरीदाबाद, जुलाई 8 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार अब एआई से थामी जाएगी। यातायात पुलिस इस बाबत एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ) से एआई युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रही है। एनएचएआई से जागरूकता संबंधित डिस्प्ले और सूचना पट्ट लगाने की मांग भी की है। औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर फरीदाबाद में करीब 16 लाख छोटे-बड़े वाहन हैं, जो प्रदेश में गुरुग्राम के बाद सबसे अधिक है। वाहनों के समुचित आवागमन के लिए शहर से दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे, डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे, केजीपी (कुंडली गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे के अलावा फरीदाबाद गुरुग्राम स्टेट हाईवे आदि गुजर रहे हैं। खासबात है कि डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर 12 नवंबर-2024 से वाहन चल रहे हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली से ब...