देवरिया, जून 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी और दो बीडीयो का गैर जनपद तबादला हुआ है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों का स्थानान्तरण किया गया है। कई अफसरों की जगह दूसरे की तैनाती की गयी है। जिला कृषि अधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह का शासन ने तबादला किया है। उनका स्थानान्तरण प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजकीय उसर सुधार प्रक्षेत्र रहीमाबाद लखनऊ हुआ है। जबकि बहराइच में उप सभागीय कृषि प्रसार अधिकारी पद पर तैनात उदय शंकर सिंह को जिला कृषि अधिकारी बनाया गया है। जिला गन्ना अधिकारी धनीराम का भी गैर जनपद तबादला हुआ है। ग्राम्य विकास विभाग के सहायक आयुक्त आस्था पाण्डेय ने खण्ड विकास अधिकारी पद पर तैनात गुरूशरण श्रीवास्तव व अनिल कुमार सिंह का सोनभद्र तबादला किया गया है। तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान का दे...