सीवान, सितम्बर 19 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि कुशल युवा कार्यक्रम युवाओं के भविष्य निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार के बड़े अवसर भी मिल रहे हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी बुधवार को तरवारा के चांडी बाजार स्थित अर्जुन फाउंडेशन में कुशल युवा कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों के बीच प्रमाणपत्र वितरित किया और बच्चों को बेहतर भविष्य की राह दिखाई। जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को नौकरी कौशल सिखाता है, जिससे वे बाजार में अधिक प्रतिस्पर्धी बनते हैं और रोजगार के अवसर उनके हाथ लगते हैं। युवा इस प्रशिक्षण के माध्यम से अपने करियर के लिए एक मजबूत नींव रख सकते हैं और विभिन्न मल्टीनेशल कंपनियों में अपनी जगह बना सकते हैं। ...