आगरा, नवम्बर 15 -- कस्बा के स्टेशन रोड स्थित मॉडल शॉप का शनिवार को डीईओ संजय सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शराब की सभी दुकानों पर आबकारी विभाग विकसित सिटीजन एप और क्यूआर कोड जारी किया गया है, जिसमें शराब लेने वाला ग्राहक क्यूआर कोड स्कैन करके अपने गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर के द्वारा मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। एप के माध्यम से बोतलों, केन आदि पर क्यूआर कोड को स्कैन करते ही संबंधित मुद्रा, ब्रांड और नाम, एमआरपी व अन्य विवरण प्रदर्शित होने लगेगा। इस संबंध में टोल फ्री नंबर 14405 पर संपर्क करने के लिए भी सलाह दी। इससे दुकानदार हेरा फेरी नहीं कर सकता है और सभी दुकानों पर क्यूआर कोड लगाने को भी कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...