भागलपुर, अगस्त 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय में बुधवार को अनुकंपा आश्रितों ने अनुकंपा पर नौकरी को लेकर प्रदर्शन किया। उन लोगों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। आश्रितों ने कहा कि वे लोग पिछले 45 दिनों से कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। नियुक्ति की अंतिम तिथि 23 अगस्त बीत जाने के बाद अब तक उन लोगों को विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र तो दूर किसी तरह की जानकारी से भी वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे लोग काफी मानसिक अवसाद में हैं। उन लोगों ने डीईओ से मांग की है कि जल्द से जल्द उन लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाए। ज्ञापन पर काफी संख्या में मांग करने वाले लोगों ने हस्ताक्षर किये थे। इसमें अनुज कुमार, सुमन कुमार, रविशंकर कुमार, आशुतोष कुमार, मनीष गुप्ता आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...