मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। छात्र संख्या और विषयवार शिक्षकों की कमी पर अपने स्तर से डीईओ प्रतिनियुक्ति कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसको लेकर निर्देश दिया है। डीईओ स्थानांतरण के बाद स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात का आकलन करेंगे। जिस स्कूल में अधिक शिक्षक हैं, वहां से पास के स्कूल में प्रतिनियुक्ति करेंगे। विभागीय निर्देश के मुताबिक विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक-शिक्षिकाओं के ई-शिक्षाकोष पर प्राप्त आवेदन के आलोक में विभिन्न विभागीय आदेश के माध्यम से इन शिक्षकों के स्थानांतरण की कार्रवाई की गयी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक दिनेश कुमार ने कहा कि ई-शिक्षाकोष पोर्टल से स्थानांतरण के बाद विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के नामांकन के अनुरूप शिक्षकों की कमी हो सकती है। साथ ही हेड टीचर की नई नियुक्ति भी की गई है जो पूर...