आगरा, सितम्बर 7 -- दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) की एनएसएस इकाई ने रविवार को पारीक फार्म हाउस में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इसमें सरन आश्रम अस्पताल के डाक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों का परीक्षण कर परामर्श दिया। बीपी, शुगर, आंख, महिला स्वास्थ्य, बच्चों की पोषण संबंधी जांच की गईं। मुफ्त दवाइयां भी बांटी गईं। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पंजीकरण, मरीजों को डाक्टरों तक पहुंचाने में सहयोग दिया। यह 470वां शिविर था जिसका नेतृत्व एनएसएस प्रोग्राम आफिसर डा. रंजीत कुमार ने किया। डा. अनुराधा पटेल, डा. प्रियंका गौतम, डा. घारणा सत्संगी, डा. ललित मोहन, डा. सतीश कुमार का सहयोग रहा। डा. सुनेश्वर प्रसाद, डा. सुनील कुमार, डा. आनंद मोहन का मार्गदर्शन रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...