कटिहार, जनवरी 22 -- कटिहार निज संवाददाता रेल यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को दूर करने को लेकर पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे अंतर्गत कटिहार मंडल के डीआरयूसीसी के 11 सदस्य मदनलाल मंडल, नैयर मसूद खान, विनोद कुमार यादव, शिव शंकर रमानी, बीआर राखेचा, राकेश नंदी आदि ने संयुक्त रूप से 15 सूत्री मांग पत्र मंडल रेल प्रबंधक कटिहार को सौपा है। मांगों की चर्चा करते हुए मदनलाल ने बताया कि कटिहार तेज नारायणपुर खंड की सभी गाड़ियों का परिचालन मुख्य प्लेटफार्म से किया जाए। मनिहारी टर्मिनल से किए जाने के कारण जोगबनी, कोलकाता, बारसोई राधिकापुर, न्यू जलपाईगुड़ी, बरौनी आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों की टर्मिनल से मुख्य प्लेटफार्म की दूरी रहने के कारण अक्सर गाड़ी छूट जाती है। 63401/ 63402 मालदा साहिबगंज मालदा का परिचालन कटिहार तक करने, कटिहार से बेंगलुरु भाया...