नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- रक्षा और आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ( डीआरडीओ ) और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) ने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। समझौते के मुताबिक, अनुसंधान, शिक्षा, प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी सहायता के क्षेत्र में दोनों संगठन एक-दूसरे की सहायता करेंगे। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, समझौता ज्ञापन पर विशिष्ट वैज्ञानिक एवं महानिदेशक (उत्पादन समन्वय एवं सेवा) चंद्रिका कौशिक और आरआरयू के कुलपति प्रोफेसर बिमल एन पटेल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस मौके पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष समीर वी कामत भी मौजूद रहे। आत्मनिर्भरता पर जोर समझौता ज्ञापन आत्मनिर्भर भारत की राष्ट्रीय परिकल्पना औ...