नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। डीआरडीओ के चेयरमैन डॉ. समीर वी. कामत ने शनिवार को लखनऊ के अमौसी परिसर में आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास में शामिल होने का यह उपयुक्त समय है। डीआरडीओ के रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीटीटीसी), लखनऊ में आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे को और विकसित करना था। विभिन्न एमएसएमई, स्टार्ट-अप और भारत का सबसे बड़ा एमएसएमई कल्याण संगठन लघु उद्योग भारती के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने डीआरडीओ द्वारा कौशल विकास, अनुसंधान एवं विकास हेतु वित्त पोषण, तकनीकी परामर्श और प्रौद्योगिकी विकास एवं हस्तांतरण के पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान अपने उद्घाटन भाषण में डीआरडीओ अध्यक्ष डॉ. कामत ने डीटीटीसी...