बांका, जुलाई 8 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। श्रावणी मेले को लेकर सोमवार को डीआरडीए के निदेशक श्रीनिवास कुमार ने कांवरिया पथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अबरखा से इनारावरण तक विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, ठहराव स्थल और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अबरखा धर्मशाला, इनारावरण धर्मशाला की रंग-रोगन, फर्श की सफाई, शौचालयों की उपयोगिता, पेयजल उपलब्धता, कांवर स्टैंड की स्थिति से लेकर भवन के अर्श से फर्श तक का जायजा लिया। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि धर्मशाला में ठहरने वाले कांवरियों को हर सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। साथ ही टेंट सिटी का निरीक्षण कर कांवरियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। जिला नियंत्रण कक्ष का भी ...