मुरादाबाद, सितम्बर 23 -- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को मंडल कार्यालय परिसर में उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से वेस्ट-टू आर्ट, उपयोगी वस्तुओं एवं कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगी I मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। रेल प्रबंधक ने वेस्ट सामग्री से बनाये गए सामानों का निरीक्षण किया। स्काउट्स एवं गाइड्स के कार्य की सराहना की। जबकि स्टेशनों पर फ़ूड-वेंडर्स एवं स्टाल, किचन इत्यदि स्थान पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता के प्रयास गए गए। मंडल के हरिद्वार, चन्दौसी, बरेली, मुरादाबाद, योग नगरी ऋषिकेश, अमरोहा, रामपुर, शाहजहांपुर, लक्सर, रुड़की, देहरादून, हरदोई व हापुड़ में स्वच्छता अभियान संचालित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...