वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। लहरतारा स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल अस्पताल में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष वानी जैन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर डीआरएम आशीष जैन ने खुद रक्तदान करके इस महादान का महत्व बताया। उन्होंने कर्मचारियों को रक्तदान करने को भी प्रोत्साहित किया। रक्तदान-महादान विषय पर आयोजित जनजागरूकता सेमिनार में डीआरएम ने कहा कि इस समय देश में दुर्घटनाओं, गर्भवती महिलाओं और गम्भीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के शरीर के सुचारु संचालन के लिये खून की जरूरत होती है। खून की कमी से व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। रक्तदान के जरिये खून की जरूरत पूरा करके जीवन की रक्षा की जा सकती है। शिविर में सीनियर डीसीएम शेख रहमान, सीएमएस डॉ. आरजे चौधुरी, महिला क...