कोडरमा, जून 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अखिलेश मिश्र ने धनबाद-बंधुआ रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया। इसके तहत उन्होंने बंधुआ स्टेशन, समर्पित मालवाहक गलियारा (डीएफसी) लाइन तथा बंधुआ से परसाबाद रेलखंड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परसाबाद-दसरा खंड में चल रहे ट्रैक रिन्युअल ट्रॉली (टीआरटी) कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाएं, ट्रैक की स्थिति और सुरक्षा मानकों की जांच की। संबंधित शाखा अधिकारियों को आदेश दिया कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। इस अवसर पर मंडल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलवे कर्मचारी भी उपस्थित रहे। विभिन्न स्थलों पर कार्य की गुणवत्ता को लेकर संतोष जताया तथा जहां आवश्यक लगा, वहां सुधार हेतु ...