पूर्णिया, अगस्त 21 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र ने बनमनखी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया। अपने विशेष सैलून से उतरने के बाद सीधे डीआरएम ने प्लेटफार्म नंबर एक का जायजा लिया। इसके बाद डीआरएम सर्कुलेटिंग एरिया में पहुंचे जहां फैली गंदगी देखकर भड़क गए। मौजूद आईडब्लू को जल्द गंदगी को साफ करवाने का निर्देश दिया। डीआरएम ने अमृत भारत योजना अंतर्गत स्टेशन भवन के बाहरी परिसर का बारीकी से निरीक्षण तथा तथा मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी ने डीआरएम से सर्कुलेटिंग एरिया के बाहर बने दुकान के आगे जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की। वहीं स्टेशन पर बन रहे फुट ओवर ब्रिज को सर्कुलेटिंग एरिया में गिराने की मांग की ताकि यात्रियों को आवागमन म...