चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार को झारसुगुड़ा रेलवे स्टेशन का दौरा किया। वे लाइट गुड्स वाहन से झारसुगुड़ा पहुंचे। झारसुगुड़ा स्टेशन से वे सीधे सिगनल एंड टेली कम्युनिकेशन (टीसीआई) कार्यालय पहुंचे जहां मंगलवार को आग लग गई थी। आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी ली। बताया जाता है कि जांच के दौरान में मालूम हुआ कि टेली कम्युनिकेशन कार्यालय में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का बात सामने आई है। डीआरएम हुरिया ने कार्यालय के अधिकारियों से बातचीत की और जल्द से जल्द इसके कार्यकारी करने का दिशा निर्देश दिया। टेली कम्युनिकेशन कार्यालय में आग लगने की सारी जानकारी लेने के बाद वे प्लेटफार्म नंबर का दौरा किया। प्लेटफार्म के साफ सफाई एवं व्यवस्था का जायजा लिया। इसके पश्चात वे झारसुगुड़ा रिलिफ यार्ड को ...