चंदौली, दिसम्बर 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल में आजकल कोहरे के बढ़ते प्रभाव से ट्रेनों का परिचालन अस्त व्यस्त हो गया है। वही कोहरे के दौरान जारी गाइड लाइन की जांच करने बीते शनिवार की देर रात डीआरएम उदय सिंह मीना इंजन में सवार होकर रवाना हुए। ताकि संरक्षा और सुरक्षा के लिए किया गया उपाय पालन हो रहा है कि नहीं। डीआरएम ने इंजन में ड्यूटीरत लोको पायलटों से परिचालन संबंधित जानकारी लेने के साथ सुरक्षित परिचालन पर जोर देने की बात कहीं। मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना बीते शनिवार की देर रात पीडीडीयू-गया-पीडीडीयू खंड पर दो चरणों में फुटप्लेट निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के प्रथम चरण में डाउन की दून एक्सप्रेस के इंजन में पीडीडीयू से गया तक तथा द्वितीय चरण में अप की सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के इंजन में गया से पीडीडीयू तक...