धनबाद, अक्टूबर 5 -- धनबाद डीआरएम अखिलेश मिश्र ने शनिवार को धनबाद, रखितपुर, पाथरडीह, सिंदरी टाउन, धनबाद रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस क्रम में रखितपुर रेलवे स्टेशन की क्रॉसिंग, एसईजे, समपार, एलएचएस, पाथरडीह स्टेशन के एफओबी एवं पैनल रूम, पाथरडीह कोल वाशरी साइडिंग तथा सिंदरी मार्शलिंग यार्ड की जांच की गई। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के तहत अधिकारी व इंजीनियर चलती ट्रेन की निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग सिस्टम, ओवरहेड लाइन और अन्य बुनियादी ढांचे का बारीकी से निरीक्षण करते हैं ताकि उनकी कार्यप्रणाली और सुरक्षा का आकलन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने परिचालन सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...