आगरा, जून 19 -- पटियाली क्षेत्र की रेलवे संबंधी समस्याओं को लेकर बुधवार को सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बरेली पहुंचकर डीआरएम से मुलाकात की। इस दौरान एक ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करने की मांग की। डीआरएम के नाम सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि काजी नगला रेलवे लाइन के नीचे पुलिया का निर्माण किया जाए, गनेशपुर रेलवे फाटक बनवाया जाए, गंजडुंडवारा पर ओवर ब्रिज बनवाया जाने समेत अन्य मांगें शामिल रहीं। साथ ही बताया कि दोनों स्थानों पर आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मांगों पर विचार कर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में रवि लोधी, राजू राजपूत, गजेंद्र सिंह राजपूत, विनीत राजपूत सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...