चक्रधरपुर, दिसम्बर 19 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल में शंटिग लोको पायलटों के लोको पायलट गूड्स के पद पर प्रमोशनल ट्रांसफर किए जाने में घोर गड़बड़झाला का आरोप लगाकर आल इंडिया लोको रनिंग स्टॅाफ एसोसिएशन चक्रधरपुर मंडल शाखा की ओर से डीआरएम, एडीआरएम व सियिर डीईई (ओपी) से लिखित शिकायत की गई है। अलारसा की ओर से कहा गया है कि 15 दिसंबर को जारी किए प्रमोशनल ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची में घोर अनियिमितता बरता गया है। इसके पहले लोको पायलटों का रोटेशनल ट्रांसफर वरीयता के आधार पर ब्रांच लाईन से मेन लाईन और मेन लाइन से ब्रांच लाईन में किया जाता था। लेकिन इस बार प्रमोशनल टांसफर पोस्टिंग में अनियमितता बरता गया है। अलारसा का तर्क है कि सूची में सरियल नंबर 6, 7 , 14, 38, 77, 98, 99, 114 और 167 को चक्रधरपुर (मेन) लाइन में पोस्टिंग दिया गया है वही...