नई दिल्ली, जुलाई 11 -- वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि डीआरआई अधिकारियों ने 35 करोड़ रुपये मूल्य के चीनी पटाखे जब्त किए हैं, जिन्हें गलत जानकारी देकर सात कंटेनरों में अवैध रूप से आयात किया जा रहा था। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। 100 मीट्रिक टन वजन वाले इन चीनी पटाखों को केएएसईजेड इकाई और कुछ आईईसी धारकों के नाम पर मिनी डेकोरेटिव प्लांट्स, कृत्रिम फूल और प्लास्टिक मैट जैसे सामान के रूप में गलत जानकारी देकर अवैध रूप से आयात किया गया था। बयान में कहा गया कि राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 'ऑपरेशन फायर ट्रेल' नामक एक अभियान में, भारी मात्रा में चीनी पटाखों को जब्त किया, जिनकी कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये है। ये चीनी पटाखे न्हावा शेवा बंदरगाह, मुंद्रा बंदरगाह और कांडला विशेष आर्थिक क्षेत्र ...