सहरसा, दिसम्बर 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी वर्तमान में बगहा एसपी के रूप में पदस्थापित सरडीहा निवासी सुशांत कुमार सरोज को पुलिस उप महानिरीक्षक डीआईजी बनाए जाने से खुशी का माहौल है। मालूम हो कि बिहार सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 22 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। ये सभी 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बिहार सरकार ने इन्हें प्रमोशन देते हुए डीआईजी बनाया है। जिसको लेकर गृह विभाग की ओर से इसकी विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है।आईपीएस अधिकारी के पिता सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल के सरडीहा गांव निवासी विरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि सरोज अपने छात्र जीवन से ही कठिन परिश्रमी रहा है। वह आज भी अपने कर्तव्य को जिम्मेदारी के साथ निभाने में विश्वास करता है। उन्होंने बताया कि बतौर एसपी के रूप में पहला पदस्थापन भागलपुर में ...