सहारनपुर, सितम्बर 27 -- त्योहारों के सीजन में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डीआईजी अभिषेक सिंह ने शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैगमार्च किया। इस दौरान असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश दिया गया कि यदि किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली परिसर से शुरु हुआ फ्लैगमार्च नगर के मेन बाजार, हनुमान चौक, सरसटा बाजार, दारुल उलूम और खानकाह से होते हुए दारुल उलूम पुलिस चौकी पर पहुंच संपंन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...