बागपत, अक्टूबर 4 -- डीआईजी कलानिधि नैथानी ने शनिवार को सिंघावली अहीर और बागपत कोतवाली पर खोले गए मिशन शक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया। उनमें तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। महिला दरोगा को सम्मानित किया। डीआईजी कलानिधि नैथानी शनिवार की सुबह सिंघावली अहीर थाने पर पहुंचे ओर मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति केन्द्र पर उपलब्ध संसाधन एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की। इसके बाद डीआईजी बागपत कोतवाली पर पहुंचे। यहां भी उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। मिशन शक्ति प्रोग्राम की अच्छी जानकारी होने पर उन्होंने महिला उपनिरीक्षक सीमा को पुरस्कृत किया। डीआईजी ने कहा कि फीडबैक/फॉलोअप रजिस्टर को केंद्र में नियुक्त कर्मियों के ...