पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। ईद-मिलाद-उन-नबी पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम ने पलामू, गढ़वा और लातेहार जिला के डीसी एवं एसपी को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह पर्व पांच सितंबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के उपदेशों,भाईचारा और अमन को आत्मसात करने का दिन है। डीआईजी ने आदेश दिया है कि पर्व से पहले शांति समिति की बैठक आयोजित की जाए। दोनों समुदायों के सम्मानित नागरिकों, जनप्रतिनिधियों व युवाओं को शामिल कर संवाद स्थापित किया जाए। धार्मिक स्थलों, मिश्रित आबादी और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित किया जाए। जुलूस मार्ग की पूर्व जानकारी लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने पर बल दिया गया ।सोशल मीडिया पर अ...