लातेहार, जून 13 -- चंदवा, प्रतिनिधि। टोरी रेलवे फाटक के समीप स्थित कोयला साइडिंग में मंगलवार की रात्रि हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। बुधवार की देर शाम पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक नौशाद आलम घटना स्थल पर पहुंचे व जायजा लिया। इस दौरान कर्मियों से घटना की जानकारी ली व मौके पर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ अरविंद कुमार व पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा की पुलिस पुरे मामले की जांच काफी गंभीरता से कर रही है, जल्दी ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। व्यवसायी को घबराने की जरूरत नहीं है, पुलिस हर संभव सुरक्षा मुहैया कराने का प्रयास करेगी। आप बेफिक्र होकर अपना कार्य करे। किसी भी प्रकार की धमकी भरा फ़ोन आने पर तुरंत इसकी सुचना संबंधित थाना को दे, ताकि त्व...