महाराजगंज, जून 19 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीआईजी गोरखपुर एस. चन्नप्पा बुधवार को जिले में रहे। जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस लाइन स्थित सभागार में अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में अपराध नियंत्रण, पुलिसिंग की गुणवत्ता, लंबित मामलों के निस्तारण और आगामी त्योहारों की तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए निर्देश दिया। पुलिस भर्ती के अभ्यर्थियों के ठहरने व भोजन आदि व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी ने सबसे पहले जनपद में हो रही चोरी, लूट, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाओं का बिंदुवार विश्लेषण किया। उन्होंने कहा कि अपराधों पर नियंत्रण प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए थाना स्तर पर सतर्कता बढ़ाई जाए। महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजगता दिखाते हुए उन्होंने महिला हेल्पडेस्क की सक्रियता, ...