शाहजहांपुर, मई 28 -- शाहजहापुर,तिलहर, संवाददाता। बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अजय कुमार साहनी ने मंगलवार को शाहजहाँपुर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय और तिलहर कोतवाली का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस लाइन पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और सलामी गारद ने उन्हें सम्मानपूर्वक सलामी दी। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, एमटी शाखा, फील्ड यूनिट और घुड़साल का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने आगामी आरक्षी भर्ती प्रशिक्षण को लेकर बैरकों, शौचालयों, मैस और कक्षाओं जैसी मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की और इन व्यवस्थाओं को अभ्यर्थियों की आवश्यकताओं के अनुरूप दुरुस्त ...