अमरोहा, जनवरी 15 -- अमरोहा। डीआईजी मुनिराज जी ने बुधवार शाम नवीन पुलिस लाइन में प्रगतिशील निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निर्माणाधीन भवन, सड़क, ग्राउंड आदि की प्रगति एवं गुणवत्ता का अवलोकन किया। निर्माण कार्य में तय मानक के अनुसार गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समयबद्ध एवं सुव्यवस्थित ढंग से कार्य पूरा करने व किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत संबंधित अधिकारी-कार्यदायी संस्था को दी। इस दौरान एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ लाइन दीप कुमार पंत समेत अन्य अधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...